पुणे न्यूज डेस्क: पुणे की नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में शुक्रवार को फंदे से लटके मिले उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की मौत का मामला अब गंभीर विवाद में बदल गया है। सोमवार को उनके परिवार और स्थानीय लोगों ने सुमेरपुर गांव में कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की। परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है, और एनडीए प्रशासन व महाराष्ट्र पुलिस सच्चाई छिपा रहे हैं।
18 वर्षीय कैडेट अंतरिक्ष का शव एनडीए छात्रावास के कमरे में मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन परिवार का दावा है कि वरिष्ठ कैडेटों द्वारा उत्पीड़न के चलते अंतरिक्ष की जान गई। उसकी मां सीमा सिंह ने बताया कि 13 दिन पहले जब वह बेटे से पुणे में मिलीं, तब उसने शिकायत की थी कि सीनियर्स जबरन उसे चार जग पानी पिलाकर उल्टी करवाते हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुणे पुलिस और अकादमी प्रशासन ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई। सीमा सिंह ने कहा कि “हम बार-बार गुजारिश करते रहे, लेकिन उन्होंने हमें टाल दिया। पुलिस कहती रही फुटेज एनडीए के पास है और एनडीए वाले कहते रहे फुटेज पुलिस के पास है। आखिरकार हमें बिना फुटेज देखे वापस आना पड़ा।”
अंतरिक्ष का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ बहराइच जिले के पैतृक गांव में किया गया। पूरे इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है। ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरा गांव न्याय की उम्मीद में है और सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता है।